बिहार BJP अध्यक्ष भी निकले कोरोना पॉज़िटिव, परिवार के कुछ लोगों के भी संक्रमित होने की ख़बर

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कोरोनावायरस का लगातार कहर बरस रहा है. अब बुधवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उनके परिवार के कुछ और लोगों के भी संक्रमित होने की खबर है.

बिहार BJP अध्यक्ष भी निकले कोरोना पॉज़िटिव, परिवार के कुछ लोगों के भी संक्रमित होने की ख़बर

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बिहार में कोरोनावायरस का कहर
  • बिहार बीजेपी अध्यक्ष कोविड पॉजिटिव निकले
  • परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने की भी खबर
पटना:

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कोरोनावायरस का लगातार कहर बरस रहा है. अब बुधवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उनके परिवार के कुछ और लोगों के भी संक्रमित होने की खबर है. फ़िलहाल बीजेपी अध्यक्ष बेतिया में हैं. माना जा रहा हैं कि डॉक्टर जायसवाल भी पार्टी कार्यालय में पिछले हफ़्ते बैठकों के दौर के दौरान ही संक्रमित हुए. इसके पहले अभी मंगलवार को ही बीजेपी के पटना ऑफिस में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 

इस बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. तेजस्वी ने एक ट्वीट कर कहा कि बिहार के नेता ही राज्य में वायरस फैला रहे हैं. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायकों समेत कई बड़े नेता संक्रमित है. बीजेपी के लोग बिहार में संक्रमण फैला रहे हैं. इनके ऐसे नाकारा स्वास्थ्य मंत्री है कि अपने उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी कार्यालय को ही कोरोना से नहीं बचा पाए तो बिहार और आम आदमी को क्या बचाएंगे?'

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जांच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए. कल्पना किजीए अगर सभी की जाँच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे? प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं,परिवार और राज्य को सुरक्षित रखें. Virtual और Vulture के अंतर को समझें.'

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: जब महामारी इस तरह फैलने लगे तो टेस्टिंग का मतलब क्या रहा?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com