बिहार चुनाव : वोट देने आए शख्स ने नहीं लगाया मास्क, टोकने पर पुलिसकर्मियों से उलझा, देखें VIDEO

बिहार (Bihar Elections 2020) में पहले चरण पर 71 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लोगों से मास्क पहनकर केंद्रों पर आने के लिए कहा गया है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दिए, जो मास्क लगाकर नहीं आए थे.

बिहार चुनाव : वोट देने आए शख्स ने नहीं लगाया मास्क, टोकने पर पुलिसकर्मियों से उलझा, देखें VIDEO

वोट देने पहुंचे शख्स ने मास्क नहीं लगाया था.

सासाराम:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए आज (बुधवार) वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. 71 सीटों पर 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर सभी पोलिंग बूथ पर खासा सावधानी बरती जा रही है. लोगों से मास्क पहनकर केंद्रों पर आने के लिए कहा गया है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दिए, जो मास्क लगाकर नहीं आए थे. सासाराम में ऐसे ही एक शख्स की पुलिसकर्मियों से हल्की नोकझोक भी देखने को मिली.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पोलिंग बूथ पर मौजूद है. उसने मास्क नहीं पहना है. पुलिसकर्मियों ने जब उसे इस बात पर टोका तो उसने कहा कि जेब से निकालते समय मास्क गिर गया. वह कहता है कि वह खुद मास्क पहनकर बाहर निकलने का प्रचारक है लेकिन इस समय उसने मास्क गिर जाने की वजह से नहीं पहना है. हल्की नोकझोक के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे मास्क दिया.

सासाराम के इसी पोलिंग बूथ पर एक और शख्स मास्क पहनकर नहीं आया था. जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा, 'मास्क छूट गया है. पहनना जरूरी है लेकिन छूट गया है.'

राजगीर में नीतीश के तेवर तल्ख, विधायक से कहा- जहां पैदा हुए वहीं जाना पड़ेगा

बताते चलें कि सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें नजर आ रही हैं. वोटिंग शुरू होने के बाद लखीसराय के 168 नंबर पोलिंग बूथ की EVM में दिक्कत सामने आई. चुनाव अधिकारियों ने फौरन मशीन को बदलवाया. कोरोना काल में किसी राज्य में होने वाले यह पहले विधानसभा चुनाव हैं. एहतियातन खासा सावधानी बरती जा रही है. पोलिंग बूथ पर कर्मचारी ग्लव्स और मास्क में नजर आ रहे हैं. केंद्रों पर सैनिटाइजर रखा हुआ है. मतदाताओं को हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही वोटिंग करने दी जा रही है.

VIDEO: सासाराम : कोरोना काल के बीच मतदान, कैसी हैं तैयारियां?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com