Bihar Election 2020 Exit Polls Upates: बिहार में महागठबंधन का पलड़ा हो सकता है भारी...

Bihar Election Poll of Exit Polls Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Bihar Election 2020 Exit Polls Upates: बिहार में महागठबंधन का पलड़ा हो सकता है भारी...

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई . 71 सीटों के लिए जहां 28 अक्टूबर को मतदातओं ने वोट डाले थे तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों के लिए 3 नवंबर को संपन्न हुआ. अंतिम 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ. चुनावी मैदान में एनडीए का चेहार नीतीश कुमार हैं जो 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार से मुकाबला महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं, जो खुद को राज्य के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जेडीयू, मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी की पार्टी साथ चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल शामिल हैं. बिहार के चुनावी मुद्दों में सत्ता विरोधी लहर के साथ साथ, रोजगार, बाढ़, कोरोना महामारी और प्रवासी मजदूरों का मुद्दा अहम रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 9 बजे ते 7.7%, 11 बजे तक 19.7%, दोपहर 1 बजे तक 34.8%, शाम 3 बजे तक 45.9% तो वहीं शाम 5 बजे तक 54.1% मतदान हुआ. 

Nov 07, 2020 21:16 (IST)
Nov 07, 2020 21:12 (IST)
India Today predicts big win for Mahagathbandhan
India Today-Axis My India

NDA: 69-91
MGB: 139-161
India Today Axis Poll
LJP: 3-5
Nov 07, 2020 21:11 (IST)
News X-Dvresearch

NDA: 110-117
MGB: 108-123
LJP: 4-10
Others: 8-23
Nov 07, 2020 20:33 (IST)
एनडीटीवी ने बिहार चुनाव के लिए आए चार एक्जिट पोल्स सीएनएन न्यूज 18 - टुडेज चाणक्य, दैनिक भास्कर, रिपब्लिक टीवी - जन की बात और टाइम्स नाओ - सी वोटर का औसत निकालकर पोल ऑफ एक्जिट पोल जारी किया है.पोल ऑफ एक्जिट पोल में महागठबंधन को सर्वाधिक 126 सीटें मिल रही हैं. वहीं, एनडीए को 100, एलजेपी को 6 और अन्य को 11 सीटें मिल सकती हैं. पोल ऑफ एक्जिट पोल्स के स्रोत स्थानीय और राष्ट्रीय चैनल के हैं.
Nov 07, 2020 19:28 (IST)
Nov 07, 2020 18:53 (IST)
शुरुआती एग्ज‍िट पोल्स के अनुसार महागठबंधन को मिल सकती हैं 124 सीटें, एनडीए के खाते में 110 सीटों का अनुमान.
Nov 07, 2020 18:50 (IST)
रिपब्ल‍िक - जन की बात के एग्ज‍िट पोल के अनुसार NDA को 91-117 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि महागठबंधन को 138 सीटें मिल सकती हैं जो कि बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है.
Nov 07, 2020 18:39 (IST)
टाइम्स नाऊ-सी वोटर के एग्ज‍िट पोल के अनुसार भी कांटे की टक्कर होती द‍िख रही है. एनडीए को जहां 104-128 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं महागठबंधन को 108-131 सीटें. एलजेपी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.
Nov 07, 2020 18:28 (IST)
पहले चरण में 55.69 फीसदी हुआ था मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोरोना वायरस के डर का प्रभाव नहीं दिखा और 2.15 करोड़ मतदाताओं में से 55.69 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यह जानकारी बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग ने दी थी.
Nov 07, 2020 18:24 (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55.70 फीसदी हुआ था मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर मंगलवार 3 नवंबर को हुए मतदान 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकड़े के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुए बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव में कुल 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Nov 07, 2020 18:20 (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 55.22% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 56.66 फीसदी मतदान हुआ था.
Nov 07, 2020 18:13 (IST)
शाम 5 बजे तक वोट प्रतिशत

Nov 07, 2020 18:05 (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग द्वारा 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे. अब सभी लोगों की निगाहें एग्जिट पोल पर टिक गई हैं कि बिहार में किसकी सरकार बनते दिख रही है. एनडीटीवी एग्जिट पोल नहीं करता है लेकिन वह अपने दर्शकों को पोल ऑफ एग्जिट पोल उपलब्ध कराता है.
Nov 07, 2020 18:03 (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के तीसरे और अंतिम चरण (Final Phase Voting) के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान हुआ. आखिरी चरण की 78 विधानसभा सीटों पर करीब 2.34 करोड़ वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. शाम 5 बजे तक 54% तक मतदान हो चुका था.