आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

राजबल्लभ यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजबल्लभ यादव को जमानत मिलने के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में सरकार ने कहा कि राजबल्लभ की जमानत रद्द की जाए. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

गौरतलब है कि नालंदा जिले के रहुई थाने के सुल्तानपुर की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाने में 9 फरवरी को दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग ने आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले की सुलेखा देवी उसे एक जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई.

आरोप है कि सुलेखा ने नाबालिग को नवादा के विधायक राजबल्लभ के हवाले कर दिया और विधायक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की को 7 फरवरी को बिहारशरीफ में उसके घर छोड़ दिया गया और उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी गई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com