बिहार : बक्सर केंद्रीय जेल से फरार पांच कैदियों में से एक गिरफ्तार

बिहार : बक्सर केंद्रीय जेल से फरार पांच कैदियों में से एक गिरफ्तार

बक्सर जेल (फाइल फोटो)

बक्सर:

बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा (जेल) से फरार हुए पांच कैदियों में से एक कैदी को पुलिस ने मंगलवार को सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सारण जिले के मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभुशरण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बक्सर जेल से फरार कैदी देवधारी राय को मठिया मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जब देवधारी को लेकर थाना पहुंची तब उसने किसी नुकीली चीज से अपनी कलाई की नस काटने की कोशिश की. पुलिस ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी. सारण पुलिस अब देवधारी को बक्सर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को बक्सर जेल से पांच कैदी स्वास्थ्य वार्ड के शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में जेल प्रशासन ने तीन कक्षपालों को निलंबित कर चुकी है. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com