यह ख़बर 02 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार विस सत्र आज से शुरू, लोकायुक्त बिल होगा पेश

खास बातें

  • बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में 5 दिसंबर को लोकायुक्त बिल पेश किए जाने की उम्मीद है।
पटना:

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में 5 दिसंबर को लोकायुक्त बिल पेश किए जाने की उम्मीद है। नीतिश कुमार की सरकार ने बिहार लोकायुक्त बिल को मंजूरी दे दी है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला किया गया। राज्य सरकार ने पिछले महीने ही इस बिल का ड्राफ्ट तैयार किया था। इस बिल की खास बात है कि मुख्यमंत्री के पद को लोकायुक्त के दायरे में लाया गया है। वहीं कहा जा रहा है कि लोकायुक्त चयन समिति में मुख्यमंत्री की जगह विधानपरिषद के सभापति होंगे। इससे पहले टीम अन्ना ने बिहार के लोकायुक्त बिल को कमजोर करार दिया था जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा था कि राय देने वाले हद में रहें और भ्रष्टाचार से कैसे लड़ा जाए ये उन्हें न सिखाएं?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com