यह ख़बर 23 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में छात्र की करंट से मौत को लेकर हंगामा, आगजनी

सहरसा:

बिहार के सहरसा जिले में सोमवार को रास्ते पर गिरे हुए एक उच्च शक्ति वाले बिजली तार (हाई टेंशन वायर) की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित छात्रों ने पावर ग्रिड में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। लोगों ने सुपौल पैसेंजर ट्रेन के इंजन को भी जला डाला।

पुलिस के अनुसार, सुपौल का रहने वाला नौवीं कक्षा का छात्र सूरज कुमार सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था। सूरज सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, जब रास्ते में गिरे हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आक्रोशित छात्र बिजली विभाग की लापरवाही को घटना का कारण बताते हुए हंगामा करने लगे और पावर ग्रिड पर हमला बोल दिया। गुस्साए छात्रों ने पावर ग्रिड में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी छात्रों ने पथराव किया। गुस्साए छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी सुपौल पैसेंजर ट्रेन में भी आग लगा दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, जबकि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।