बिहार में बारिश के बाद छाए हैं हल्के बादल, तापमान लुढ़का

पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बिहार में बारिश के बाद छाए हैं हल्के बादल, तापमान लुढ़का

बिहार में तापमान लुढ़का

खास बातें

  • न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  • गुरुवार को हल्के बादल छाए हुए हैं
  • 24 घंटे के दौरान पटना सहित कई हिस्सों में बारिश
पटना:

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को आसमान पर हल्के बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का गुरुवार का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मानकों की श्रेणी में अस्थायी बदलाव

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गया का गुरुवार का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 25.5 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर का 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम क्विज़ : बारिश और तापमान के बारे में कितना जानते हैं आप...
पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के कारण बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 30.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 27.4 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर का 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com