बिहार : मजदूरों ने काम मांगा, विधायक ने कहा- जो बाप तुमको जन्म दिया है वो क्या तुमको रोज़गार दिया

Lockdown: बिहार के शेखपुरा के जनता दल यूनाइटेड के विधायक रणधीर कुमार सोनी से क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों ने कई सवाल किए

बिहार : मजदूरों ने काम मांगा, विधायक ने कहा- जो बाप तुमको जन्म दिया है वो क्या तुमको रोज़गार दिया

बिहार के शेखपुरा के विधायक रणधीर कुमार सोनी एक क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे.

पटना:

Lockdown: बिहार के शेखपुरा के विधायक रणधीर कुमार सोनी पर प्रवासी श्रमिकों ने सवालों की बौछार करके उन्हें निरुत्तर कर दिया. एक गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचे विधायक से मजदूरों ने रोजगार की मांग की. उन्होंने विधायक से कहा कि रोजगार यहीं मिले तो कोई बाहर क्यों जाए. लॉकडाउन के दौरान बिहार के इन प्रवासी श्रमिकों को अन्य राज्यों से लाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.  

बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड के विधायक रणधीर कुमार सोनी अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक चांदी नामक गांव के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे. जब वहां प्रवासी श्रमिकों ने उनसे काम की मांग की उन्होंने अपने अलग अंदाज में कहा कि ''जो बाप तुमको जन्म दिया है वो क्या तुम को रोज़गार दिया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रवासी श्रमिकों ने विधायक रणधीर कुमार सोना से कहा कि बिहार में हर जगह रोजगार की सुविधा होनी चाहिए ताकि किसी को बाहर न जाना पड़े. यदि यहीं रोजगार मिले तो कोई दूसरे राज्य में क्यों जाए. कुछ मजदूरों ने विधायक से पूछा कि इस गांव में आपने क्या सुविधा दी? इस पर विधायक सोनी ने कहा कि ये मजदूर हैं या नेता.