बीकानेर पुलिस की ड्रोन से जुआरियों पर नजर, 48 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि नयाशहर व कोतवाली थानान्तर्गत आने वाले जुआरियों के संभावित ठिकानों पर ड्रोन कैमरे के जरिये नजर बनाये हुए है,

बीकानेर पुलिस की ड्रोन से जुआरियों पर नजर, 48 लोगों को किया गिरफ्तार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बीकानेर:

बीकानर पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिए शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखे हुए है. पुलिस ने अब तक 48 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नयाशहर व कोतवाली थानान्तर्गत आने वाले जुआरियों के संभावित ठिकानों पर ड्रोन कैमरे के जरिये नजर बनाये हुए है, लेकिन जुआं खेलने वाले लोगों को इसकी जानकारी मिल जाने की वजह से अपने ठिकाने बदल लिये है.

उन्होंने बताया कि धनतेरस पर सार्वजनिक स्थानों पर ताशपत्ती से जुआ खेलते हुए 48 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 53,530 रूपये बरामद किये है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com