यह ख़बर 09 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जेडीयू में राज्यसभा सदस्यता के लिए मचा घमासान, शरद यादव को छोड़ बाकी दो के खिलाफ निर्दलीय

फाइल फोटो

पटना:

बिहार में राज्यसभा के तीन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, कायदे से ये तीनों सीट जनता दल यूनाइटेड के खाते में जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी और जेडीयू के बागियों ने अपनी पुरानी पार्टी के दो उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं।

पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं है जिससे राजनीतिक हलके में शरद और नीतीश के मतभेद और ज्यादा तेज हो गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निर्दलीय खड़े उम्मीदवार जेडीयू के बाग़ी और बीजेपी के वोटों के भरोसे खड़े हैं।