यह ख़बर 08 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मोदी को चुनाव समिति प्रमुख नामित किए जाने पर भाजपा में दुविधा

खास बातें

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के बीच भाजपा 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर मौजूद दुविधा को खत्म करने के लिए मशक्कत करती नजर आई।
पणजी:

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के बीच भाजपा 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर मौजूद दुविधा को खत्म करने के लिए मशक्कत करती नजर आई।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने 85 वर्षीय आडवाणी के अस्वस्थ रहने के चलते उन्हें दिल्ली में ही रहने को कहा था। शुक्रवार को पार्टी ने संकेत दिया था कि आडवाणी गोवा जा सकते हैं लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि वह गोवा बैठक से दूर रहेंगे जो रविवार को सम्पन्न हो रही है।

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मोदी को 2014 चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाएगा या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने एक ‘बड़ी घोषणा’ करने वादा किया और कहा कि एक रास्ता ढूंढने के लिए वह काम कर रहे हैं।