पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नुक्कड़ नाटकों के साथ तैयार बीजेपी

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नुक्कड़ नाटकों के साथ तैयार बीजेपी

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान में नुक्कड़ नाटक और एलईडी से लैस वैन प्रमुख रूप से नजर आएंगे।  चार अप्रैल से शुरू 2016 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में इनकी व्यवस्था करेगी।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना के साथ बंगाल को पटरी पर लाने के लिए बीजेपी के किए जा रहे प्रयासों को नुक्कड़ नाटकों के जरिये दिखाने पर जोर रहेगा। ये नाटक एक हफ्ते में दिखने लगेंगे।

बीजेपी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने बताया, 'प्रचार के आम तरीके के अलावा इन नाटकों के साथ बड़े-बड़े एलईडी से सुसज्जित वैन भी रहेंगे। हमारी योजना सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 70 वैन इस्तेमाल करने की है। कई चरणों में होने वाले इन चुनावों के प्रचार के लिए हर क्षेत्र में कम से कम दो-तीन एलईडी वैन रहेंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)