मंच पर CAA पर भाषण दे रहे थे BJP के पूर्व MLA, एसडीएम ने बीच में रोका, कही ये बात

मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच CAA को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मंच पर CAA पर भाषण दे रहे थे BJP के  पूर्व MLA, एसडीएम ने बीच में रोका, कही ये बात

छिन्दवाड़ा:

मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच CAA को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छिन्दवाड़ा के चौरई में नगर पालिका द्वारा स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान चौरई के पूर्व विधायक एवम एसडीएम के बीचमंच पर ही बयानबाजी को लेकर नोक झोंक हो गई. मुख्यमंत्री के भाषण के बाद कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित भाजपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने अपने भाषण में सीएए कानून कैसे पास हुआ और आम लोगों को इससे कितना फायदा होगा के मुद्दे पर अपनी बात रखनी शुरू कर दी. जिसपर चौरई की SDM मेघा शर्मा ने रमेश दुबे को भाषण के बीच मे ही रोक दिया और कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है, यह विवादित विषय है. इस पर रमेश दुबे ने कहा कि यह कानून बन चुका है, इस पर आप मुझे बोलने से नही रोक सकते हैं. लेकिन फिर भी एसडीएम ने उनकी बात नहीं मानी और फिर रमेश दुबे ने भाषण का समापन करते हुए कहा कि मुझे भारत सरकार के कानून के विषय पर बोलने से रोका जा रहा है.

उधर मध्यप्रदेश के ही मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोघ किया है. उन्होंने कहा है कि "धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नही किया जाना चाहिए". बीजेपी नेता ने कहा, "या तो आप संविधान के साथ हैं या विरोध में हैं और यदि संविधान के हिसाब से नहीं चलना है तो संविधान को फाड़ कर फेंक देना चाहिए. मैं गांव से आता हूं और गांव में आज आधार कार्ड नही बन रहे तो बाकी कागज कहा से लाएंगे?" साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि देश में गृह क्लेश के हालत हैं. आज गांव में लोग एक दूसरे की तरफ देख भी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की बात होती है लेकिन धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है, ये गलत है. जब बीजेपी विधायक से कहा गया कि आप पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली से नफरत करते हैं अमित शाह: अरविंद केजरीवाल