बीजेपी नेता मनोज तिवारी नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने के खिलाफ, PM को लिखा पत्र

मनोज तिवारी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों की याद में बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू करवाने का अनुरोध किया है.

बीजेपी नेता मनोज तिवारी नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने के खिलाफ, PM को लिखा पत्र

मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की सलाह अगर मान ली गई तो देश में जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने की परंपरा ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी. भोजपुरी अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों की याद में बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू करवाने का अनुरोध किया है.

तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है, "भारत में कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने बलिदान दिया है, लेकिन इनमें साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह (गुरु गोविंद सिंह) का बलिदान सर्वोपरि है. सन् 1705 में 14 नवंबर को ही इन दानों बालकों ने धर्म की रक्षा करने में अपना बलिदान दिया था."
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com