यह ख़बर 07 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा करवा सकती है सांप्रदायिक हिंसा : मुलायम सिंह

फाइल फोटो

मैनपुरी:

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राज्य सरकार को मिली खुफिया जानकारी के हवाले से आरोप लगाया है कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा करवा सकती है।

मुलायम ने आज मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राज्य सरकार को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार भाजपा राजनीतिक कारणों से बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रच सकती है। मुझे भी इस संबंध में जानकारी दी गई है, मगर प्रदेश सरकार सतर्क है और मुझे भरोसा है कि वह किसी भी स्थिति से निपट लेगी तथा किसी को भी प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।'

सपा प्रमुख ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को लुभावने सपने दिखा कर सत्ता में तो आ गई मगर अच्छे दिनों का वादा किसी डरावने सपने सा साबित हुआ।

उन्होंने कहा, 'अच्छे दिन के सपने डरावने सपने हो गए..सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर काबू पाने में बिफल रही है। पाकिस्तान और चीन बार-बार सीमा का अतिक्रमण कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार खमोश है।'

मुलायम ने कहा कि भाजपा को झूठ फैलाने में महारत हासिल है। कहा था विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाएंगे, मगर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मैनपुरी लोकसभा सीट से अपने इस्तीफे के निर्णय के उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे यह निर्णय राजनीतिक कारणों से लेना पड़ा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा मुखिया ने अपने सबसे बड़े भाई दिवंगत रतन सिंह यादव के पोते तेजप्रताप को मैदान में उतारा है।