कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले फैसले पर मुलायम माफी मांगें : भाजपा

कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले फैसले पर मुलायम माफी मांगें : भाजपा

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ:

भाजपा ने 1990 में अयोध्या में विवादित ढांचा बचाने के लिए कारसेवकों पर गोलियां चलवाने पर अफसोस जताने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि महज दुख जता देने से उन कारसेवकों के परिजनों को सुकून नहीं मिलेगा, जो अयोध्या में सुरक्षाबलों की गोलियों का निशाना बने थे।

भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने जिन कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं वे निहत्थे थे। ऐसे में उन पर गोली चलाने का आदेश देकर जघन्य अपराध किया गया।

उन्होंने कहा, आज 24 साल बाद उस घटना पर दुख व्यक्त कर देने से उन परिवारों के जख्म नहीं भरेंगे, जिन्होंने उस घटना में अपने अपनों को खोया। क्या मुलायम वाकई उस नुकसान की भरपाई करने का माद्दा रखते हैं? उन्हें इस गुनाह के लिए सार्वजनिक मंचों पर माफी मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि सपा मुखिया यादव ने वर्ष 1990 में अयोध्या में विवादित ढांचा बचाने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाने के अपने फैसले पर अफसोस जाहिर किया था, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि धर्मस्थल को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


1990 में कार सेवकों पर गोली चलवाने के फैसले पर अफसोस : मुलायम सिंह यादव