बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों पर किया ट्वीट, कहा- 'यह नतीजे पीएम मोदी के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाते हैं'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'ये ऐतिहासिक नतीजे बताते हैं कि के लिए देश के लोग सिर्फ और सिर्फ विकास के एजेंडे का समर्थन करते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों पर किया ट्वीट, कहा- 'यह नतीजे पीएम मोदी के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाते हैं'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'ये ऐतिहासिक नतीजे बताते हैं कि के लिए देश के लोग सिर्फ और सिर्फ विकास के एजेंडे का समर्थन करते हैं. यह नतीजे पीएम मोदी के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाते हैं. साथ ही इससे पीएम मोदी के विकास और सुशासन के मॉडल के प्रति लोगों के समर्थन को दिखाता है.'

नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इन नतीजों से मालूम चलता है कि लोगों ने परिवारवाद ,भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है. मैं तेलंगाना बीजेपी को बधाई देता हूं. कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं जिसके चलते ये बड़ी कामयाबी मिली है. हैदराबाद के लोगों के सहयोग और भरोसे के लिए धन्यवाद.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना में तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है हालांकि चुनावों में बीजेपी के 'उभरकर' सामने आने के कारण TRS की जीत का जश्‍न फीका पड़ गया है. 
बीजेपी ने हैदराबाद के निकाय चुनावों को पूरी गंभीरता से लेते हुए इस बार आक्रामक अंदाज में प्रचार किया था, यही नहीं, पार्टी ने प्रचार में अपने ज्‍यादातर दिग्‍गज नेताओं को भी उतार दिया था. अपने इस प्रचार के कारण बीजेपी ने न केवल सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS के प्रभाव को कम किया बल्कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को दूसरे स्‍थान के लिए कड़ी चुनौती देने में भी कामयाब रही.