भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की

राज्य में पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से बच रही है.

भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से बच रही है.
  • राज्य विधानसभा में सीटों की संख्या 60 है.
  • पार्टी वाम मोर्चा से सत्ता छीनने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरेगी.
नई दिल्ली:

भाजपा ने शनिवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी राज्य में वाम मोर्चा से सत्ता छीनने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरेगी. मोर्चा पिछले 25 साल से राज्य में सत्तासीन है. राज्य विधानसभा में सीटों की संख्या 60 है. सूची जारी करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ने 44 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया. पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नौ सीटें अपने गठबंधन सहयोगी के लिए छोड़ देगी.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर तिरंगा फहराया

राज्य में पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से बच रही है. सूची में भाजपा राज्य इकाई महासचिव प्रतिमा भौमिक का भी नाम है, जो मुख्यमंत्री माणिक सरकार के चुनाव क्षेत्र धनपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगी.

VIDEO : नोटबंदी से परेशान ट्रांसपोर्टर जहर खाकर कृषि मंत्री के दफ्तर में गिरा​
पार्टी ने अपनी राज्य इकाई के अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव को बनमालीपुर से टिकट देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने उम्मीदवारों का चयन करते समय समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है. दस सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित होने के चलते हम अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार उतार रहे हैं. अनुसूचित जाति के एक उम्मीदवार को सामान्य सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com