बीजेपी का आरोप, विदेश में भारत की छवि खराब कर रहे हैं राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी को आपत्ति विशेषकर राहुल गांधी के उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था.

बीजेपी का आरोप, विदेश में भारत की छवि खराब कर रहे हैं राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया पलटवार

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के हमले से बिफरी बीजेपी

नई दिल्ली:

बहरीन में राहुल गांधी ने भारत की अंदरूनी राजनीति पर जो कुछ कहा, उससे बीजेपी बहुत नाराज है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल विदेश में भारत की छवि खराब कर रहे हैं. ये अलग बात है कि राहुल के दौरों से प्रधानमंत्री के दौरों की भी याद आती है. सत्ता में आने के बाद पिछले साढ़े तीन साल से ज्यादा के कार्यकाल के दौरान विदेशों में प्रवासी भारतीयों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम काफी चर्चित रहे हैं. उन्हें प्रवासी समुदाय का समर्थन भी मिला है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी राह पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. गुजरात चुनाव से पहले वह अमेरिका गए. अब गुजरात चुनाव के बाद उन्होंने बहरीन का दौरा किया. वहां देश के हालात पर उनकी टिप्पणी से बीजेपी बौखलाई हुई है. बीजेपी को आपत्ति विशेषकर राहुल गांधी के उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था, 'त्रासदी ये है कि गरीबी दूर करने, रोजगार बढ़ाने और विश्व स्तर की शिक्षा व्यवस्था बनाने जैसे मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींचने के बजाय अलगाववाद और नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहरीन दौरे से क्या हासिल किया, 5 खास बातें

बीजेपी ने जवाब देने में देरी नहीं की. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी एक विफल नेता हैं और बौखलाहट में मोदी सरकार के खिलाफ इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. शाम होते-होते कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस मुद्दे पर बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया ब्रीफिंग करने पहुंचे. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'तीन तलाक बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में जिस तरह से कांग्रेस ने दोहरा रवैया अख्तियार किया है, क्या वो नफरत और विभाजन की राजनीति नहीं है...राहुल गांधी का आरोप गलत है कि मोदी सरकार नफरत या घृणा की राजनीति करती है.'

यह भी पढ़ें : क्या राहुल गांधी के बहरीन दौरे के पीछे कर्नाटक विधानसभा चुनाव है?

कांग्रेस ने भी कानून मंत्री के आरोप का फौरन जवाब दिया. पार्टी नेता रेणुका चौधरी ने कहा, 'मैं समझ सकती हूं इनकी परेशानी...राहुल गांधी क्या हैं, उनका असली रूप क्या है, सब पहचानते हैं. बीजेपी ने जो झूठी अफवाहें फैला रखी थीं देशभर में उनका पोल खुल गया है. जितना राहुल गांधी का नाम लेकर ये जप रहे हैं, उतना (हमें) फायदा ही होगा.'

VIDEO : बीजेपी ने कहा, विदेश में भारत की छवि बिगाड़ रहे हैं राहु
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 2019 के आम चुनावों से पहले पार्टी का मत रखने के लिए राहुल गांधी और भी प्रोग्राम बना रहे हैं. ये आखिरी मौका नहीं है जब राहुल गांधी पार्टी का मत रखने विदेश दौरे पर गए हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com