संसदीय समिति बैठक में भाग न लेने के मुद्दे पर बीजेपी हमलावर, कहा- राहुल गांधी की संसदीय प्रणाली में रुचि नही

बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिंहराव ने कहा कि राहुल गांधी रक्षा मंत्रालय के स्टैंडिंग कमेटी से गायब रहते है, लेकिन वे लगातार चीन के मसले को उठा रहे है.

संसदीय समिति बैठक में भाग न लेने के मुद्दे पर बीजेपी हमलावर, कहा- राहुल गांधी की संसदीय प्रणाली में रुचि नही

बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिंहराव

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के गैरहाजिर रहने का मामले में बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. ऐसे समय जब भारत-चीन सीमा गतिरोध और लद्दाख हिंसक संघर्ष मामले में कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा था, राहुल गांधी से जुड़े इस मुद्दे को बीजेपी ने हाथोंहाथ लिया है. बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिंहराव (BJP spokesperson GVL Narasimha Rao)ने कहा कि राहुल गांधी रक्षा मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी (Standing committee on defence)  की बैठक से गायब रहते है, लेकिन वे लगातार चीन के मसले को उठा रहे है. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी इस तरह की संसदीय प्रणाली में इंटरेस्ट नही रखते. GVL ने यह भी कहा कि संसदीय समिति के सदस्य जब तमांग गए थे, वहां पर भी वे (राहुल) नहीं गए थे

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मसले पर कांग्रेस खासतौर पर गांधी परिवार पर निशाना साधा है. नड्डा ने ट्वीट में लिखा- "राहुल गांधी एक ऐसे गौरवशाली वंशवाद परंपरा से ताल्लुक रखते हैं, जहां रक्षा मामलों में समितियां मायने नहीं रखती हैं, सिर्फ आयोग काम करते हैं. कांग्रेस में ऐसे कई काबिल लोग हैं, जो संसदीय मामलों को समझते हैं, लेकिन वंशवाद के चलते ऐसे नेताओं को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. बहुत दुख की बात है." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्‍य ट्वीट में बीजेपी प्रमुख ने कहा, "राहुल गांधी रक्षा मामलों की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन दुख की बात है कि वह  लगातार देश को हतोत्साहित कर रहे हैं और हमारी फौजों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी हर वो चीज कर रहे हैं, जो विपक्ष के किसी जिम्मेदार नेता को नहीं करनी चाहिए." उन्‍होंने कहा कि परिवार कई तरह के डिफेंस डील के दलाली में लिप्त रहा है.इस वजह से जेपी नड्डा ने कहा है कि वे कमेटी में नही कमीशन में भरोसा रखते है. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जब से वायनाड से चुनकर आये है, अब तक रक्षा मंत्रालय के स्टैंडिंग कमेटी की 11 बैठक हुई है, लेकिन वे एक भी बैठक में शामिल नही हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि आखिर वे रक्षा मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में क्यों नही शामिल होते हैं. हम इस मामले में राहुल गांधी से जवाब चाहते हैं. राहुल हमेशा सेनाओं के मनोबल गिराने का काम करते है, उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिएण्‍