UP में पंचायत चुनाव के लिए रणनीति को धार देने में जुटी बीजेपी, 15 से 21 तक बैठकें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) पंचायत चुनाव के लिए रणनीति को धार देने में जुट गई है. बीजेपी 15 अक्टूबर से एक हफ्ते तक जिलास्तर पर पदाधिकारियों औऱ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करेगी.

UP में पंचायत चुनाव के लिए रणनीति को धार देने में जुटी बीजेपी, 15 से 21 तक बैठकें

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं की लखनऊ में बैठक (फाइल फोटो)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) पंचायत चुनाव के लिए रणनीति को धार देने में जुट गई है. बीजेपी 15 अक्टूबर से एक हफ्ते तक जिलास्तर पर पदाधिकारियों औऱ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करेगी.

भाजपा के लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने रणनीति मंथन किया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि 15 से 21 अक्टूबर तक जिला स्तर पर पंचायत चुनाव से संबंधित बैठकें होंगी. सोमवार को हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पंचायत चुनाव के मद्देनज़र पिछले कार्यों की समीक्षा की. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची में सहयोग करें. बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी, रमा शंकर सिंह पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह, प्रकाश पाल, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश सहित पंचायत चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक भी मौजूद थे.

कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे- स्वतंत्र देव 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव बैठक में कहा कि 25 अक्टूबर से पहले ब्लाक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में पंचायत चुनाव की रणनीति को जमीन पर उतारने का काम होगा. सभी को मतदाता सूची के काम में जुटना है. मतदाता सूची में कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे, यह पार्टी को सुनिश्चित करना है. पार्टी पंचायत स्तर पर नेताओं के प्रवास और संवाद के जरिये गांव, चौपाल और मजरों तक पहुंचेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी और योगी सरकार को मिलेगी मजबूती- सुनील बंसल
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा, ‘भाजपा का कार्यकर्ता जब पंचायत चुनाव में निर्वाचित होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यपनाथ के नेतृत्व की प्रदेश सरकार के निर्णय, नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं से गांव का विकास और भी अधिक हो सकेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश के 18 कमिश्नर मुख्यालयों पर चुनाव को लेकर हुई बैठकों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)