भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश शहरी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को 'ऐतिहासिक' करार दिया और कहा कि ये परिणाम राज्य की जनता के मूड के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की राजनीति में जनता के विश्वास को दर्शाते हैं.
शाह ने पार्टी की जीत के लिए भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
शाह ने ट्वीट किया, 'शिमला नगर पालिका चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत. मैं सतपाल सत्ती और भाजपा हिमाचल इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं'.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'भाजपा पर विश्वास के लिए शिमला की जनता का आभार. परिणाम राज्य की जनता के मूड के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की राजनीति में जनता के विश्वास को दर्शाते हैं'.
Gratitude to the people of Shimla for their faith in BJP. Result also reflects mood of Himachal and trust in PM Modi's development politics.
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2017
(इनपुट भाषा से)
Advertisement
Advertisement