जनधन खातों में 'कालाधन' : आयकर विभाग ने शुरू की जांच, नोटिस की तैयारी

जनधन खातों में 'कालाधन' : आयकर विभाग ने शुरू की जांच, नोटिस की तैयारी

बैंक में जनधन खाता मुहिम (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जनधन खातों के ग़लत इस्तेमाल पर आयकर विभाग जांच कर रहा है.
  • कोलकाता, बिहार, कोच्चि और वाराणसी में 1.64 करोड़ रुपयों का खुलासा.
  • इन लोगों ने कभी इनकम टैक्स नहीं भरा.
नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने बेनामी कैश, कालेधन और ग़ैर-कानूनी तरीके से खरीदे गए सोने पर सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही जनधन खातों के ग़लत इस्तेमाल पर आयकर विभाग जांच कर रहा है.

कोलकाता, बिहार, कोच्चि और वाराणसी में ऐसे लोगों के जन धन खातों से लगभग 1.64 करोड़ रुपयों का ख़ुलासा किया जिन्होंने कभी इनकम टैक्स नहीं भरा.

अकेले बिहार में ऐसे जन धन खातों से 40 लाख रुपये ज़ब्त किए गए हैं. इन सभी पर आईटी एक्ट 1961 के तहत कार्रवाई की जाएगी. कई और खातों की जांच की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने कालेधन से खरीदे गए सोने पर भी नज़र रखनी शुरू कर दी है. नोटबंदी के बाद सीआइएसएफ़ ने अलग-अलग एयरपोर्ट पर 39.11 करोड़ कैश, 40 लाख रुपये की ज्वैलरी, 7.5 लाख की चांदी और 163 किलो से ज़्यादा का सोना ज़ब्त किया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com