यह ख़बर 06 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पुणे के पास नदी से मिला लापता चार लोगों में से एक का शव

पुणे:

पुणे से गोवा जाते वक्त लापता हुए चार लोगों में से एक चिंतन बुच का शव नदी से मिल गया है। घरवालों ने चिंतन की पहचान की है। पुलिस को सड़क दुघर्टना का शक है। उसका मानना है कि हो सकता है कि गाड़ी तेज रफ्तार में हो और हादसे का शिकार होकर नदी में जा गिरी हो।

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात से लापता हुए पुणे की एक एडवरटाइजिंग फर्म में काम करने वाले चार युवाओं में से एक शख्स का शव मिल गया है। ये चारों लोग पुणे से गोवा जा रहे थे, इनमें एक महिला भी शामिल थी।

पुलिस को इनके बारे में आखिरी जानकारी पुणे के खेड शिवपुर टोल बूथ की मिली। इसके बाद से इनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। इस सिलसिले में कोठरूड पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुणे, सतारा और कोल्हापुर में पुलिस उन्हें खोज रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के मुताबिक, जो चार लोग लापता हैं, उनमें से तीन के नाम हैं, प्रणव लेले, चिंतन बुच और साहिल कुरैशी। लेले विज्ञापन कंपनी का पार्टनर है जबकि बाकी तीन इस कंपनी के कर्मचारी हैं।