श्रीनगर से दिल्ली आने वाली इंडिगो की उड़ान में बम रखे होने की धमकी

श्रीनगर से दिल्ली आने वाली इंडिगो की उड़ान में बम रखे होने की धमकी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

श्रीनगर से आने वाले इंडिगो के एक विमान में यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के कुछ ही समय बाद बम होने की धमकी वाला फोन आया, जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया।

सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर से जम्मू के रास्ते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज दोपहर करीब तीन बजे उतरी इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 853 को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां तलाशी अभियान चलाया गया।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इंडिगो के कॉल सेंटर में आज एक गुमनाम फोन आया, जिसमें विमान में बम होने की बात कही गई। विमान में कितने यात्री सवार थे, इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

एक दिन पहले ही ब्रसेल्स हवाईअड्डे और वहां के एक मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोटों के कुछ घंटे बाद यहां से उड़ान भरने वालीं जेट एयरवेज की पांच उड़ानों में बम रखे होने के फोन दिल्ली हवाईअड्डे पर आए थे। ब्रसेल्स हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली हवाईअड्डे पर बम रखे होने की धमकी वाले फोन आते रहे हैं और अब तक ऐसे सभी फोन झूठे साबित हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)