यह ख़बर 23 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'MMRDA में ही होगा अनशन, चंदे से जुटाएंगे खर्च'

खास बातें

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा-कुर्ला मैदान के किराये में छूट की टीम अन्ना की अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें पूरा किराया देना होगा।
Mumbai:

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा-कुर्ला मैदान के किराये में छूट की टीम अन्ना की अर्जी को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें जगह का पूरा किराया देना होगा। हाई कोर्ट ने कहा कि वह यह तय नहीं कर सकता कि आंदोलन जनता की खातिर है या राजनीति से प्रेरित। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्ना ने कहा है कि उनका अनशन एमएमआरडीए में ही होगा। वह चंदे से इसका खर्च उठाएंगे। इससे पूर्व कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में उसका दखल देना ठीक नहीं। कल कोई भी शख्स एक संगठन बनाकर ऐसी रियायत मांग सकता है। कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि अगर आपके आंदोलन में 50,000 लोगों के आने की बात है तो कानून−व्यवस्था की चिंता स्वाभाविक है। हाई कोर्ट ने कहा कि टीम अन्ना सरकार से कुछ ज्यादा उम्मीद कर रही है। एमएमआरडीए ने बांद्रा कुर्ला मैदान के लिए साढ़े ग्यारह लाख रुपये का किराया मांगा है। एमएमआरडीए का यह भी कहना है कि टीम अन्ना बिना पैसे के यह जगह चाहती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com