हिन्दुत्व पर किताब राजदूतों के लिए पढ़ना अनिवार्य किया जाए : आरएसएस

हिन्दुत्व पर किताब राजदूतों के लिए पढ़ना अनिवार्य किया जाए : आरएसएस

दत्‍तात्रेय होसबोले (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

भारत के ''चरित्र और राष्ट्रीयता'' में हिंदुत्व का रेखांकन करने वाली पुस्तक को देश के सभी राजदूतों के लिए पढ़ना अनिवार्य किया जाना चाहिए. यह बात बुधवार को आरएसएस के सह सरकार्यवाहक ने कही. आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि सरकार को 'भारत को समझने की शर्तें' किताब को पढ़ना आवश्यक कर देना चाहिए ताकि राजदूत दुनिया को भारत के बारे में भारत के परिप्रेक्ष्य में बता सकें.

उन्होंने जाने माने लेखक सूर्यकांत बाली की किताब को भारत के ''वास्तविक इतिहास'' के बारे में ''पवित्र पुस्तक'' बताया. उन्होंने इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह सुझाव दिया कि पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद किया जाना चाहिये और राजदूतों के लिए इसे पढ़ना अनिवार्य किया जाना चाहिये. उन्‍होंने कहा कि लेखक ने किताब में भारत के ''चरित्र और राष्ट्रीयता'' में हिन्दुत्व को रेखांकित कर इसकी संपूर्ण व्याख्या की है.



 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com