फडणवीस ने इंटरनेशनल बुकी की पुलिस सुरक्षा हटाई, जांच के आदेश भी दिए

मुंबई:

इंटरनेशनल बुकी अनिल जय सिंघानी की पुलिस सुरक्षा हटा दी गई है। सुरक्षा हटाने का आदेश खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है।

खास बात है कि जयसिंघानी ठाणे के उल्हास नगर में रहता है, लेकिन उसे मुंबई पुलिस की सुरक्षा मिली थी इसलिये मुख्यमंत्री ने सुरक्षा हटाने के साथ इस बात की जांच का भी आदेश दिया गया है कि एक बुकी को किस आधार पर पुलिस सुरक्षा दी गई वह भी मुंबई के बाहर। जांच का जिम्मा गृहविभाग के अतिरिक्त सचिव को दिया गया है।

बुकी जय सिंघानी का नाम पिछले सप्ताह सुर्खयिों मे आया था जब ईडी ने उसके घर पर छापा मारा था। तब उसने पकड़े जाने से बचने के लिए खूद को अस्पताल में भर्ती करवा लिया था। ईडी को शक है कि जय सिंघानी ने आईपीएल के कुछ मैचों में सट्टे लगवाए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जयसिंघानी के बारे में बताया जाता है कि उसके क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों से नजदीकी संबंध हैं, जिसका इस्तेमाल वह बेटिंग के लिए करता है। हाल ही मे ईडी ने जय सिंघानी के 25 बैंक खातों को सील किया है।