10 साल का गिरीश एक दिन के लिए बना जयपुर का पुलिस कमिश्‍नर

जयपुर:

10 साल के गिरीश का सपना सच हुआ, वो एक दिन के लिए जयपुर का पुलिस कमिश्नर बन गया। जैसे ही गिरीश एक दिन के लिए पुलिस कमिशनर बना, वह पुलिस कमिशनर ऑफिस पहुंचा, वहां तैनात सिपाहियों ने उसे सलामी दी, गिरीश ने पुलिस कमिश्नर जंग राव से गुलदस्‍ता स्वीकार किया और उनकी कुर्सी पर बैठा, उसके बाद वो कुछ पुलिस थानों के निरीक्षण पर भी गया।

गिरीश को किडनी की जानलेवा बीमारी है और उसका इलाज जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में चल रहा है।

'मेक अ विश' फाउंडेशन की वजह से गिरीश का एक दिन के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बनने का सपना सच हुआ। गिरीश हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है और यहां जयपुर में इलाज के कारण पिछले 3 महीनों से रह रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गिरीश का पसंदीदा गीत है 'नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं'।