Share Market : 750 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ BSE सेंसेक्स, निफ्टी भी 14,750 के ऊपर

Sensex, Nifty Today : शुक्रवार को सेंसेक्स मे 1900 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई थी, लेकिन आज के सेशन में बाजार पॉजिटिव रहा और अच्छी रिकवरी रही. ट्रे़डिंग सेशन बंद होने तक सेंसेक्स ने 700 से ज्यादा अंकों की बढ़त ली.

Share Market : 750 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ BSE सेंसेक्स, निफ्टी भी 14,750 के ऊपर

शेयर बाजार में आज दिखी अच्छी तेजी, सेंसेक्स 750 अंकों की बढ़त के साथ बंद.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates : सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी दिखाई दी. पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स मे 1900 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई थी, लेकिन आज के सेशन में बाजार पॉजिटिव रहा और अच्छी रिकवरी रही. ट्रे़डिंग सेशन बंद होने तक सेंसेक्स ने 700 से ज्यादा अंकों की बढ़त ली. ओपनिंग में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में उछाल दर्ज हुआ था.

क्लोजिंर पर सेंसेक्स में 749.85 अंकों और 1.53% की बढ़त के साथ 49,849.84 के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी 232.30 अंकों यानी 1.60% की बढ़त दर्ज करके 14,761.50 पर बंद हुआ. बाजार बंद होने तक लगभग 1921 शेयरों में तेजी आई थी, 1093 शेयर गिर गए थे और 189 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

एनर्जी और मेटल सेक्टर में तेजी देखी गई.

ओपनिंग की एक बार बात कर लें जीडीपी के सुधारात्मक आंकड़ों के सहारे सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत देखी गी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की उछाल दर्ज की गई है. वहीं, निफ्टी भी प्री-ओपनिंग सेशन में 14,700 के लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक सेगमेंट में आज फिर से कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने की खबर आ रही थी, लेकिन NSE ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि उसके सभी सेगमेंट का ऑपरेशन बिना किसी परेशानी के चल रहा है.

सुबह 10.30 पर सेंसेक्स 890.59 अंकों की तेजी के साथ 49,990.58 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी 255.35 अंकों की बढ़त के साथ 14,784.50 के लेवल पर था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओपनिंग में 09:16 पर सेंसेक्स में 494.87 अंकों यानी 1.01% की उछाल के साथ 49,594.86 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी में 153.70 अंकों यानी 1.06% की उछाल लेकर 14,682.90 पर ट्रेड कर रहा था. लगभग 1297 शेयरों में तेजी आई थी, 199 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान में खुले थे.