वैश्विक बाज़ारों में गिरावट के चलते BSE सेंसेक्स भी 850 अंक लुढ़का, NSE निफ्टी 9,650 से नीचे पहुंचा

वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स जहां 850 अंकों तक गिर गया है तो वहीं NSE 9,650 अंक नीचे गिर गया है.

वैश्विक बाज़ारों में गिरावट के चलते BSE सेंसेक्स भी 850 अंक लुढ़का, NSE निफ्टी 9,650 से नीचे पहुंचा

विश्लेषकों ने इस सप्ताह बाजार के नरम रहने के अनुमान पहले ही जाहिर कर दिए थे

नई दिल्ली:

वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स जहां 850 अंकों तक गिर गया है तो वहीं NSE 9,650 अंक नीचे गिर गया है. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 1,101.68 अंक गिरकर 32,436.69 अंक पर, निफ्टी 274 अंक टूटकर 9,628 पर खुला. हांलाकि विश्लेषकों ने इस सप्ताह बाजार के नरम रहने के अनुमान पहले ही जाहिर कर दिए थे. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की धारणाएं मुख्य तौर पर विदेशी संकेतों से संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली तथा वैश्विक बाजारों की तेजी ने घरेलू बाजार को भी गति दी. 

इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 10,956 नए COVID-19 मरीज़ सामने आए हैं वहीं एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मौत भी दर्ज की गई हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल पॉजिटिव मामले 297,535 सामने आ चुके हैं. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 147195 पर पहुंच गई है. बात करें अब तक कुल हुई मौतों की तो आपको बता दें कि अब तक कुल 8498 लोग इस खतरनार वायरस की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं.