यह ख़बर 07 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अगरतला में झड़प में बीएसएफ जवान और नागरिक की मौत, इलाके में तनाव

घटना के बाद इलाके में पेट्रोलिंग करते पुलिसकर्मी

अगरतला:

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास हुई कथित झड़प में बीएसएफ के एक जवान और एक नागरिक की मौत हो गई।

झड़प की शुरुआत तब हुई जब बीएसएफ के जवान का स्थानीय लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया। हालांकि बीएसएफ का कहना है कि रात को तीन गांव वाले इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक मिले थे और उन्हें बीएसएफ की ओर से चेतावनी दी गई, लेकिन गांव वाले बीएसएफ के जवान से ही उलझ गए। इसके बाद जवान ने पहले हवा में फायरिंग की।

फायरिंग के बाद गांव वालों ने जवान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव वालों का आरोप है कि मृतक जवान झड़प के वक्त नशे में था। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com