विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2011

पाक ने की गोलीबारी, बीएसएफ जवान घायल

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गश्त लगा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात सांबा जिले में खोवारा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि घटना में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर युद्धविराम उल्लंघन का मामला है। हम इस घटना के लिए पाकिस्तान में अपने समकक्षों के आगे विरोध दर्ज कराएंगे। घायल जवान की पहचान पंजाब के राकेश कुमार के तौर पर हुई है।

यह इस माह में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से युद्धविराम उल्लंघन का चौथा मामला है। इससे पहले 4 दिसंबर, 14 दिसंबर और 22 दिसंबर को भी युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सांबा सेक्टर, बीएसएफ, सीमा पार फायरिंग