BSF का प्लेन क्रैश : विमान में क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार, 20 साल पुराना था प्लेन

BSF का प्लेन क्रैश : विमान में क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार, 20 साल पुराना था प्लेन

बीएसएफ के विमान का मलबा...

नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 के शाहाबाद गांव में बीएसएफ का सुपरकिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। सभी शवों को एम्स ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट से रांची जाने के लिए उड़ान भरी थी। 9 बजकर 37 पर विमान एयरपोर्ट के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास खड़े एक पेड़ से टकराया और यह हादसा हो गया।

उठे सवाल, विमान में क्षमता से अधिक लोग थे सवार
एनडीटीवी संवाददाता नीता शर्मा के अनुसार, इस प्लेन में क्षमता से ज्यादा लोग के सवार होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। आमतौर पर ऐसे विमान में छह से ज्यादा लोग सवार नहीं होते, लेकिन इसमें 10 लोग सवार थे। यह प्लेन 20 साल पुराना बताया जा रहा है।  

हेलीकॉप्टर रिपेयर करने रांची जा रहे थे
प्लेन में सवार 10 लोगों में तीन बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट थे और सात सीनियर टेक्नीशियन। ये सभी एक हेलीकॉप्टर रिपेयर करने रांची जा रहे थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के द्वारका इलाके में दुर्घटनाग्रस्त बीएसएफ के सुपरकिंग विमान का घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया और स्थिति की समीक्षा की।

जांच के आदेश
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चालकों समेत सभी 10 लोग दुर्घटना में मारे गए। उन्होंने कहा, यह जांच का विषय है कि आखिर दुर्घटना हुई क्यों? हम इसके बारे में जांच के बाद ही बता सकते हैं कि आखिर ऐसे क्या कारण या क्या खामियां रहीं कि यह घटना हो गई?

देखें हादसे से जुड़ी तस्वीरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बीएसएफ के विमान क्रैश पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

वीडियो देखें