IPL के सीजन में लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग के लिए BSNL लाया सस्ता नेट पैक

बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपये में 153 जीबी का डेटा पैक पेश किया है.

IPL के सीजन में लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग के लिए BSNL लाया सस्ता नेट पैक

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिताकी लोकप्रियता को भुनाने की दौड़ में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भी शामिल हो गई है. बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपये में 153 जीबी का डेटा पैक पेश किया है. इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी. र्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि बीएसएनएल आईपीएल पैक अनलिमिटेड डेटा एसटीवी-248 पेश कर रही है. इसमें प्रीपेड ग्राहकों को असीमित डेटा(3 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा. इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी.

यह भी पढ़ें : JIO ने खोला अपना 'बैंक', अब घर बैठे मिलेंगे ये फायदे

हमारे ग्राहक काफी सस्ती दरों पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे. इससे पहले बुधवार को रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन के लिए 251 रुपये में 102 जीबी के डेटा पैक की घोषणा की थी. भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा था कि वह अपने टीवी एप पर हॉटस्टार के जरिये आईपीएल मैचों की नि: शुल्क लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगी.
 
VIDEO : जियो फोन पर फेसबुक कितना मज़ेदार?​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com