यह ख़बर 29 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

छत्तीसगढ़ : हंगामे के चलते 38 विपक्षी विधायक निलम्बित

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में हंगामा करने के कारण कांग्रेस के 37 और बसपा के एक विधायक को एक दिन के लिए निलम्बित कर दिया गया।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में हंगामा करने के कारण कांग्रेस के 37 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक विधायक को एक दिन के लिए निलम्बित कर दिया गया। निलम्बित विधायक राज्य में उर्वरकों की किल्लत को लेकर हंगामा कर रहे थे और अध्यक्ष के आसन समीप पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक ने विधायकों को बार-बार दी गई चेतावनी की अनदेखी करने पर यह कार्रवाई की। विपक्ष के नेता रविन्द्र चौबे के नेतृत्व में विपक्ष ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "किसान दोगुनी-तिगुनी कीमत पर उर्वरक बाजार से खरीदने पर विवश हैं। यह कालाबाजारियों की चंगुल में है।" हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब कार्य स्थगन प्रस्ताव की विपक्ष की मांग को अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारुढ़ भाजपा के 49, कांग्रेस के 39 एवं बसपा के दो सदस्य हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com