पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर दिया जोर

देशभर में मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर जोर देते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि हमें मेडिकल सुविधाओं और इलाज के लिए जरूरी मशीनों के लिए तैयारी करनी चाहिए .

पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर दिया जोर

बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर जोर दिया है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की. इसमें देश में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा हुई.बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता को यह कहा गया है कि कोरोना की महामारी के खिलाफ सभी अपना योगदान दें. लॉकडाउन के समय में कोई भूखा न रहे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. 

बीएसपी ने सांसदों के वेतन की कटौती का स्वागत किया है. देशभर में मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर जोर देते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि हमें मेडिकल सुविधाओं और इलाज के लिए जरूरी मशीनों के लिए तैयारी करनी चाहिए . जिससे भविष्य में भी मदद मिल सके. बीएसपी ने मेडिकल कर्मियों के लिए बीमा की सुविधा का स्वागत किया और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, मेडिकल और पुलिस कर्मियों के लिए भी बीमा की मांग की है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बीएसपी ने अदालत बंद होने के चलते जेल में बंद किशोर कैदियों की जमानत के विषय को भी रखा. राज्य सरकारों द्वारा पलायन करने वाले मजदूरों को आश्वासन दिए जाने और पहले की तरह काम मिल सके इसे तय किए जाने के लिए आग्रह किया. गांव और शहरों में सब्जी मंडियों में भीड़ ने जुटे इसके लिए उपाया किए जाने के लिए पार्टी द्वारा कहा गया. लॉकडाउन के चलते जिन लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है उनके लिए भी कार्य किए जाने की बात कही गई.  
 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने विपक्षी नेताओं से की बातचीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com