BSP सांसद दानिश अली ने गृह मंत्री से मध्य प्रदेश के बैतूल में फंसे मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था करने की मांग की

लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे कामगारों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए.

BSP सांसद दानिश अली ने गृह मंत्री से मध्य प्रदेश के बैतूल में फंसे मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था करने की मांग की

बसपा सांसद दानिश अली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे कामगारों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए.बसपा सांसद ने पत्र में कहा, ''अचानक लॉकडाउन लागू होने से हज़ारों की संख्या में लोग अलग अलग जगहों पर फंस गए जिसके कारण उनको भारी दिक़्क़तों का सामना कर पड़ रहा है. ''अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा के कई लोगों के मध्य प्रदेश के बैतूल में फंसे होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तत्काल मदद की जाए.अली ने गृह मंत्री से आग्रह किया, '' सरकारी नियमों के मुताबिक़ 21 दिन तक लॉकडाउन में क्वारन्टाइन (पृथक) रहने के बाद अगर कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिलता है तो सभी को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. ''

गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के सामने भोजन का संकट