बसपा ने किया बड़ा फेरबदल, लोकसभा में पार्टी नेता दानिश अली को हटाया, मुनकाद अली को बनाया यूपी का पार्टी अध्यक्ष

बसपा द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में अधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी गई है.

बसपा ने किया बड़ा फेरबदल, लोकसभा में पार्टी नेता दानिश अली को हटाया, मुनकाद अली को बनाया यूपी का पार्टी अध्यक्ष

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने संगठन में भारी फेरबदल करते हुये पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं अब बसपा की ओर से लोकसभा में पार्टी के नेता अब श्याम सिंह यादव होंगे, इस जिम्मेदारी को अब तक दानिश अली निभा रहे थे.  बसपा द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी, देश व ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की पार्टी है और राज्य की प्रदेश स्तरीय बसपा संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है.

मायावती का आरोप, गुजरात सरकार की किताब में गलत पढ़ाए जा रहे बाबा साहब के नारे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य का बसपा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद मुनकाद अली को नियुक्त किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे आर.एस. कुशवाहा को अब बसपा केंद्रीय इकाई का महासचिवबना दिया गया है.  बयान के मुताबिक बसपा के जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को लोकसभा में नेता बनाया है जबकि रितेश पाण्डेय को लोकसभा में उप नेता नियुक्त किए गए हैं. गिरीश चन्द्र जाटव लोकसभा सांसद पार्टी के लोकसभा में मुख्य सचेतक बने रहेंगे.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)