BSP प्रमुख मायावती ने कहा- चीन के मुद्दे पर BJP के साथ हैं हम, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कही यह बात...

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद पर वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ खड़ी हैं.

BSP प्रमुख मायावती ने कहा- चीन के मुद्दे पर BJP के साथ हैं हम, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कही यह बात...

बसपा प्रमुख मायावती. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद पर वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ खड़ी हैं. एक बयान में मायावती ने कहा, 'बहुजन समाज पार्टी (BSP) भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर बीजेपी के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की जा रही है, जो राष्ट्रहित में नहीं है.' 

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'बहुजन समाज पार्टी भारत-चीन सीमा मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है. भाजपा और कांग्रेस द्वारा भारत-चीन सीमा मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति राष्ट्रहित में नहीं है. यह बहुत चिंता की बात है.'

बीएसपी चीफ ने कहा, 'चीन इस स्थिति का फायदा उठा सकता है. इस वजह से दूसरे मुद्दों की अनदेखी हो रही है, जिसका आम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.' उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पिछड़ी जातियों और आदिवासियों सहित लोगों के उपेक्षित वर्गों के लिए कुछ भी करने में विफल रहने के कारण ही बसपा का गठन किया गया था.  उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी और कांग्रेस को बताना चाहती हूं कि BSP किसी के लिए खिलौना नहीं है. यह राष्ट्रीय स्तर पर गठित एक स्वतंत्र पार्टी है.'

बीएसपी चीफ ने अपना हमला कांग्रेस पर तेज करते हुए कहा, कोविड-19 के दौरान जो श्रमिक अपने पैतृक राज्य में लौटे हैं वे जिस वक्त कांग्रेस सत्ता में थी उसी दौरान काम के लिए अन्य राज्यों में गए थे। अगर कांग्रेस ने उनकी मदद के लिए कुछ किया होता तो रोजगार की तलाश में वे दूसरे राज्यों की ओर रुख नहीं करते।

कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान घर से दूर फंसे प्रवासियों के संकट पर कांग्रेस पर विशेष रूप से तीखा हमला करते हुए मायावती ने कहा कि अगर पार्टी ने प्रवासियों के लिए कुछ भी किया होता, तो वे अलग-अलग राज्यों में नौकरी की तलाश में नहीं जाते. मायावती ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस से कुछ सीख लेनी चाहिए और उन्होंने जो भी किया उसे दोहराना नहीं चाहिए. भारत को 'आत्मानिर्भर' (आत्मनिर्भर) बनाने के लिए उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी.

बता दें कि 15 जून को लद्दाख के गालवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों की झड़प में हमारे 20 जवानों की जान कुर्बान हुई थी. इसके बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी पर चीन के सामने सरेंडर करने का आरोप लगा रहे हैं. राहुल  गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था- "नरेंद्र मोदी वास्तव में Surender Modi है." जिसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: तनाव के बीच चीनी फंड को लेकर राजनीति, कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार