Budget 2021: 'आप' सरकार ने कहा, केंद्र का दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार जारी

Budget 2021: यूनियन बजट में दिल्ली की डिजास्टर रिस्पांस के लिए अनुदान की राशि 161 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ कर दी

Budget 2021: 'आप' सरकार ने कहा, केंद्र का दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

Budget 2021: आम बजट (Union Budget) पर दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) का बयान आया है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार का दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार जारी है. पिछले दो दशकों से केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी 325 करोड़ रुपये पर ही बनी हुई है. डिजास्टर रिस्पांस के लिए अनुदान की राशि 161 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ कर दी गई. 

दिल्ली सरकार ने कहा है कि भारत सरकार से दिल्ली सरकार को कुल अनुदान/स्थानांतरण पिछले साल 1117 करोड़ से घटाकर 957 करोड़ रुपये हो गया. जम्मू और कश्मीर, जो कि संवैधानिक रूप से दिल्ली NCT की तरह ही काम कर रहा है, उसको दिल्ली के 957 करोड़ के मुकाबले 30,757 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कहा गया है कि दिल्ली के नगर निगमों को फिर से अलग-थलग छोड़ दिया गया है और 12,000 करोड़ रुपये की मांग के खिलाफ शून्य आवंटन किया गया है.