Parliament Session Updates: सरकार ने किसानों के खिलाफ जंग छेड़ी, देश की छवि धूमिल हुई : कांग्रेस

Budget Session Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (सोमवार) राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की. आज आम बजट 2021-22 पर चर्चा होगी, जिसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

Parliament Session Updates: सरकार ने किसानों के खिलाफ जंग छेड़ी, देश की छवि धूमिल हुई : कांग्रेस

बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा. (फाइल फोटो)

संसद (Parliament Updates) का बजट सत्र (Budget Session) जारी है. सत्र के पहले चरण के दौरान राज्यसभा के पहले 6 दिनों में खूब कामकाज हुआ और कार्यवाही का 82.10 प्रतिशत समय चर्चाओं और कामकाज में इस्तेमाल किया गया. आधिकारिक बयान के अनुसार, कार्यवाही के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर ऊपरी सदन में 15 घंटे चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (सोमवार) राज्यसभा में प्रश्नकाल में इस चर्चा पर जवाब दिया. आज आम बजट 2021-22 पर चर्चा होगी, जिसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर समय विस्तार के लक्ष्य से तीन फरवरी को प्रश्नकाल और चार और पांच फरवरी को प्रश्न काल और शून्यकाल दोनों समाप्त कर दिया गया था. शुक्रवार को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्पों को भी स्वीकार नहीं किया गया. सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार से नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग को भी दोहराया.

Budget Session Updates in Hindi:

Feb 08, 2021 20:53 (IST)
सरकार ने किसानों के खिलाफ जंग छेड़ी, देश की छवि धूमिल हुई : कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर किसानों के खिलाफ जंग छेड़ने का आरोप लगाया, साथ ही बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले कथित तौर पर जानकारी लीक किये जाने और गत गणतंत्र दिवस पर कुछ उपद्रवी तत्वों के लाल किले में घुसने एवं धार्मिक ध्वज लगाने से जुड़े घटनाक्रम की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करके विवादित कृषि कानूनों से जुड़े मामले का समाधान निकालना चाहिए क्योंकि इसके कारण देश की छवि धूमिल हो रही है.
Feb 08, 2021 18:34 (IST)
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'कोरोना काल मे विंटर सेशन क्यों नहीं. सब कुछ हो सकता है तो सदन क्यों नहीं? अगर होता तो किसानों की समस्याओं को उठाते.'
Feb 08, 2021 16:35 (IST)
कृषि कानून : कांग्रेस का आरोप, 'PM मोदी ने मुद्दों के बजाय बिना तथ्‍य के बातें कर सदन को गुमराह किया'
कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के राज्यसभा में वक्तव्य देने के बाद सोमवार को उन पर किसानों एवं देश के लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने सिर्फ 'राजनीतिक तकरीर' की लेकिन समस्या के समाधान को लेकर कोई बात नहीं की.
Feb 08, 2021 16:16 (IST)
विवादों में घिरे तीनों कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित.
Feb 08, 2021 15:40 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: BJP सांसद ने दिया नोटिस

BJP सांसद सुशील कुमार सिंह ने NH-19 (राष्ट्रीय राजमार्ग) की खराब हालत पर लोकसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.
Feb 08, 2021 14:46 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: 2020 में सीजफायर के उल्लंघन में घायल हुए 71 लोग

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने सदन में जानकारी दी कि साल 2019 में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन में 127 लोग जख्मी हुए थे. 2020 में 71 लोग घायल हुए. 2019 में घुसपैठ की 216 कोशिशें की गईं और 2020 में 99 बार घुसपैठ की कोशिश की गई.
Feb 08, 2021 13:56 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज सदन में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की.
Feb 08, 2021 13:17 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: राज्यसभा में बोले गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर में अधिकांश क्षेत्र जंगल और पहाड़ हैं. जब इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया, तो कई सांसदों ने कहा कि वे वहां जमीन खरीदेंगे. मैंने कहा कि मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं और उनसे पूछा कि क्या उन्हें जम्मू और श्रीनगर में जमीन की लागत का पता है. इन शहरों में जमीन की कीमत 40-50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है.'
Feb 08, 2021 11:57 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: 'मुझे खुशी है कि मैं आपके किसी काम तो आया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन खत्म करने से पहले कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं आपके किसी काम तो आया. कोरोना काल में आपने काफी वक्त अपने घर में बिताया होगा, काफी किच किच हुई होगी. अब यहां मेरे खिलाफ इतना गुस्सा निकालकर आपका मन भी हल्का हुआ होगा. मोदी है मौका लीजिए.'
Feb 08, 2021 11:47 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस सदन की पवित्रता समझे हम. जिन 80 करोड़ लोगों को सस्ते में राशन दिया जाता है वो भी लगातार रहेगा. हमें एक बार देखना चाहिए कि कृषि परिवर्तन से बदलाव होता है कि नहीं. कोई कमी हो तो उसे ठीक करेंगे, कोई ढिलाई हो तो उसे कसेंगे. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडियां और अधिक आधुनिक बनेंगी.'
Feb 08, 2021 11:46 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारे वेदों में एक महान विचार प्राप्त होता है. 130 करोड़ देशवासियों के लिए ये मंत्र प्रेरणा है. मैं एक नहीं हूं. मैं अकेला नहीं हूं. मैं अपने साथ करोड़ों मानवों को देखता हूं. अनुभव करता हूं. मेरे साथ करोड़ों की दृष्टि है, मेरे साथ करोड़ों लोगों के विचार हैं.'
Feb 08, 2021 11:42 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज एक नई फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी सामने आई है. इस आइडियोलॉजी के बारे में देश के लोगों को जागरूक करना जरूरी है.'
Feb 08, 2021 11:39 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 के बाद हमने कुछ परिवर्तन किया, हमने फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ा दिया ताकि किसान, छोटा किसान भी उसका फायदा ले सके. पिछले 4-5 साल में फसल बीमा योजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को दिए गए हैं.'
Feb 08, 2021 11:38 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पहली बार हमने किसान रेल की कल्पना की. छोटा किसान जिसका सामान बिकता नहीं था, आज गांव का छोटा किसान किसान रेल के माध्यम से मुंबई के बाजार में अपना सामान बेचने लगा, इससे छोटे किसान को फायदा हो रहा है.'
Feb 08, 2021 11:37 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'किसान उड़ान के द्वारा हवाई जहाज से जैसे हमारे नार्थ ईस्ट की कितनी बढ़िया-बढ़िया चीजें जो ट्रांसपोर्ट सिस्टम के अभाव में वहां का किसान लाभ नहीं उठा पाता था, आज उसे किसान उड़ान योजना का लाभ मिल रहा है.'
Feb 08, 2021 11:32 (IST)
Budget Session 2021 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सीधे किसान के खाते में मदद पहुंच रही है. 10 करोड़ ऐसे किसान परिवार हैं, जिनको इसका लाभ मिल गया. अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये उनके खाते में भेजे गए हैं. इसमें अधिकतर छोटे किसान हैं. अगर बंगाल में राजनीति आड़े नहीं आती, तो ये आंकड़ा उससे भी ज्यादा होता.'
Feb 08, 2021 11:29 (IST)
Budget Session LIVE Updates: किसान आंदोलन पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है. ज्यादा से ज्यादा समय जो बात बताई गईं, वो आंदोलन के संबंध में बताई गई. किस बात को लेकर आंदोलन है, उस पर सब मौन रहे. जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती. किसान आंदोलन पर राजनीति हो रही है. हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से भी निमंत्रण देता हूं. एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए. चुनौतियां तो हैं लेकिन हमें तय करना है कि हम समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं या समाधान का माध्यम बनना चाहते हैं.'
Feb 08, 2021 11:07 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र को लेकर यहां काफी उपदेश दिए गए हैं, लेकिन मैं नहीं मानता हूं कि जो बातें यहां बताई गईं हैं, उसमें देश का कोई भी नागरिक भरोसा करेगा. भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि जिसकी खाल हम इस तरह से उधेड़ सकते हैं.'
Feb 08, 2021 11:04 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस कोरोना काल में भारत ने वैश्विक संबंधों में एक विशिष्ट स्थान बनाया है. वैसे ही भारत ने हमारे फेडरल स्ट्रक्चर को इस कोरोना काल में, हमारी अंतर्भूत ताकत क्या है, संकट के समय हम कैसे मिलकर काम कर सकते हैं. ये केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर कर दिखाया है. हमें दुनिया से सीखने की जरूरत नहीं, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है.'
Feb 08, 2021 10:58 (IST)
Budget Session LIVE Updates: विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आज

NDTV संवाददाता के अनुसार, लोकसभा में आज दोपहर दो बजे विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर की बैठक होगी. किसान आंदोलन के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है. संभावना है कि विपक्षी दल के नेता मीटिंग के बाद स्पीकर से मिलेंगे. हो सकता है उसके बाद लोकसभा चलाने को लेकर सहमति बन जाए. हालांकि शुक्रवार को टीएमसी के नेताओं ने कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल के नेताओं के साथ न तो बेल में गए और न ही खड़े होकर नारे लगाए.
Feb 08, 2021 10:57 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत के लिए दुनिया ने बहुत आशंकाएं जताईं थीं. विश्व बहुत चिंतित था कि अगर कोरोना की इस महामारी में अगर भारत अपने आप को संभाल नहीं पाया तो न सिर्फ भारत पूरी मानव जाति के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा. ये आशंकाएं सभी ने जताईं. कोरोना काल में दुनिया के लोग निवेश के लिए तरस रहे हैं और भारत हैं जहां रिकॉर्ड निवेश हो रहा है.'
Feb 08, 2021 10:53 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अनेक चुनौतियों के बीच राष्ट्रपति जी का इस दशक का प्रथम भाषण हुआ लेकिन ये भी सही है, जब पूरे विश्व पटल की तरफ देखते हैं, भारत के युवा मन को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि आज भारत सच्चे में एक अवसरों की भूमि है. अनेक अवसर हमारा इंतजार कर रहे हैं. जो देश युवा हो, जो देश उत्साह से भरा हुआ हो, जो देश अनेक सपनों को लेकर संकल्प के साथ सिद्धि को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हो, वो देश इन अवसरों को कभी जाने नहीं दे सकता.'
Feb 08, 2021 10:50 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सभी के लिए ये भी एक अवसर है कि हम आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. ये अपने आप में एक प्रेरक अवसर है. हम जहां भी, जिस रूप में हों, मां भारती की संतान के रूप में इस आजादी के 75वें पर्व को हमें प्रेरणा का पर्व मनाना चाहिए.'
Feb 08, 2021 10:44 (IST)
Budget Session LIVE Updates: कोरोना पर बोले PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी पर कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने का यश किसी सरकार को नहीं जाता है, न किसी व्यक्ति को लेकिन हिंदुस्तान को तो जाता है, गर्व करने में क्या जाता है. विश्व के सामने आत्मविश्वास से बोलने में क्या जाता है. आज दुनिया में कोरोनावायरस के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है.'
Feb 08, 2021 10:43 (IST)
Budget Session LIVE Updates: राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अच्छा होता कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सभी सदस्य होते, तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती. किसी को ये गिला-शिकवा न होता कि हमने राष्ट्रपति जी का भाषण नहीं सुना.'
Feb 08, 2021 10:41 (IST)
Budget Session LIVE Updates: राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'राज्यसभा में करीब 13-14 घंटे तक 50 से अधिक माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य विचार रखे, इसलिए मैं सभी आदरणीय सदस्यों का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करता हूं. पूरा विश्व अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानव जाति को ऐसे कठिन दौर से गुजरना होगा, ऐसी चुनौतियों के बीच. ऐसी कठिन चुनौती के बीच इस दशक के प्रारंभ में आदरणीय राष्ट्रपति जी का उद्बोधन अपने आप में नई आशा, उमंग और आत्मविश्वास पैदा करने वाला है.'
Feb 08, 2021 10:34 (IST)
Budget Session LIVE Updates: PM मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और आम बजट पर चर्चा करेंगे.
Feb 08, 2021 10:30 (IST)
Budget Session LIVE Updates: आतंकवाद और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर राज्यसभा में कहा, 'इस साल (2020-21) पाकिस्तान ने 4649 सीजफायर वायलेशंस किए हैं. 2020 में सीजफायर वायलेशंस ज्यादा हैं क्योंकि कार्रवाई भी ज्यादा हो रही है. जब भी शांति बहाल करने की कोशिश होती है, जम्मू-कश्मीर में सीजफायर वायलेशन बढ़ता है. पाकिस्तान की हरकतों को हमारी सेना ने सीमा तक सीमित कर दिया है. सीमा पर बंकर बड़ी संख्या में बनाए जा रहे हैं. 14,000 का टारगेट था, उस दिशा में काम हो रहा है.'
Feb 08, 2021 10:26 (IST)
Budget Session LIVE Updates: उत्तराखंड आपदा की संसद में चर्चा

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कांग्रेस सांसद मणीकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है ताकि उत्तराखंड में बाढ़ की चर्चा की जा सके. वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने टीआरपी घोटाले की जांच पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
Feb 08, 2021 10:08 (IST)
Budget Session LIVE Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का राफेल विमानों पर बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में राफेल विमान को लेकर कहा, अब तक देश में 11 राफेल विमान आ चुके हैं और मार्च महीने तक कुल 17 राफेल विमान भारत की धरती पर होंगे और अप्रैल 2022 तक सभी राफेल विमान भारत आ चुके होंगे.' राज्यसभा में प्रश्नकाल में आर्म्स सोर्सेस में कुछ हिस्से के निजीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर रक्षा मंत्री ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा पर उन्होंने सदन को जानकारी दी कि 101 ऐसे आइटम्स को सरकार ने चुना है, जिसका देश में ही निर्माण किया जाएगा. वे बिल्कुल स्वदेशी होंगे.'
Feb 08, 2021 10:03 (IST)
Budget Session Updates: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का राज्यसभा में बयान

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में पराली जलाने से पैदा हुए धुएं की समस्या पर कहा, 'इस साल पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं. पंजाब में पराली की घटनाएं 50000 से बढ़कर 75000 हो गई हैं, जबकि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं 25 फीसदी तक कम हुई हैं. यह चिंता का विषय है कि दिल्ली में हर साल पराली के कारण 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रदूषण की समस्या दिखाई देती है. दिल्ली में प्रदूषण का 2 से 40 फीसदी तक हिस्सा पराली जलाने का होता है.'