यह ख़बर 10 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अब बिल्डरों के जरिये फ्लैट बनवाएगा डीडीए

नई दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) निजी भवन निर्माताओं के जरिये मकानों का निर्माण कराने पर विचार कर रहा है। डीडीए ऐसी कंपनियों की भागीदारी के जरिये रोहिणी इलाके में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कमरे वाले स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने पर भी विचार कर रहा है।

डीडीए की एक बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया। ये निर्माण कार्य दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 के नियमों के अनुसार होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, डीडीए ने आवंटियों और डीडीए फ्लैटों में रहने वालों के लिए जुर्माना राहत योजना की तारीख 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला किया गया।