
बुलंदशहर में गोकशी के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में दो बच्चों के नाम शामिल है.
खास बातें
- एफआईआर में कुल सात लोगों के नाम शामिल
- सात में 11 और 12 साल के दो बच्चों के नाम भी शामिल
- पुलिस ने बच्चों को पिता के साथ थाने में बिठाए रखा
बुलंदशहर में कथित गोकशी को लेकर उत्पात और पुलिस इंस्पेक्टर की हमले में मौत के मामले में एक और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है. गोकशी को लेकर दर्ज़ की गई FIR में कुल सात लोगों के नाम हैं, जिनमें दो नाबालिग हैं.
यह भी पढ़ें
बुलंदशहर हिंसा: कोर्ट ने 4 बेगुनाहों को किया रिहा, पीड़ितों ने बताया, कैसे गिरफ्तारी ने पूरे परिवार को कर दिया बर्बाद
NDTV Exclusive: बुलंदशहर हिंसा पर बोले मेरठ रेंज के IG, योगेश राज के खिलाफ सबूत मिलते ही होगी कार्रवाई, गोली किसने चलाई अभी पता नहीं
VIDEO : बंदूक छीनो...मारो...मारो - बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या से पहले का वीडियो वायरल
जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इन दोनों में से एक 11 साल का है और दूसरा 12 साल का. यह FIR हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज की शिकायत पर दर्ज़ की गई थी.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से इस्तीफा मांगने के लिए भी होती है गौहत्या, बुलंदशहर में रहस्यमय जमावड़ा : उमा भारती
अब एक नाबालिग के पिता परेशान हैं. उनका कहना है कि नाबालिग उनका बेटा है और दूसरा उनका भतीजा है. पुलिस ने आज कई घंटों तक पिता को दोनों बच्चों के साथ थाने में बिठाए रखा.
VIDEO : यूपी सरकार के रवैये पर सवाल
पुलिस का कहना है कि ये FIR भीड़ को चौकी के सामने से हटाने के लिए लिखी गई थी. यह बात साफ है कि योगेश राज ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने के लिए झूठे नाम दिए.