पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘बुलबुल’ से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान, 5 लाख से ज्यादा घर हो गए तबाह

पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘बुलबुल’ से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और तीन जिलों में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए.

पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘बुलबुल’ से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान, 5 लाख से ज्यादा घर हो गए तबाह

‘बुलबुल’ से पश्चिम बंगाल में 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘बुलबुल' से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और तीन जिलों में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए. राज्य सरकार द्वारा चक्रवात ‘बुलबुल' से हुए नुकसान के संबंध में शनिवार को केंद्र सरकार की एक टीम को सौंपी एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है.

बुलबुल तूफान प्रभावितों पर राजनीति को लेकर ममता बनर्जी ने दिया ऐसा बयान कि राज्यपाल भी हुए सहमत

केन्द्रीय दल के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के साथ सचिवालय में एक बैठक के दौरान यह रिपोर्ट सौंपी गयी और अलग से एक रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी. दल के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की.

'बुलबुल' ने बंगाल में मचाई तबाही, 19,000 करोड़ तक पहुंच सकता है नुकसान का आंकड़ा

एक दिन पहले उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए चक्रवात प्रभावित उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर जिलों का दौरा किया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, "राज्य को बुलबुल चक्रवात से प्रभावित तीन जिलों में कुल 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जहां 35 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. चक्रवात में 5,17,535 घर तबाह हो गए."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: 'बुलबुल' से ओडिशा में भारी बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े  



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)