नौकरशाही में फेरबदल : सरकारी विभागों में 35 सचिव, अतिरिक्त सचिव नियुक्त

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आज जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान कैडर के 1985 के बैच की आईएएस अधिकारी ऊषा शर्मा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

नौकरशाही में फेरबदल : सरकारी विभागों में 35 सचिव, अतिरिक्त सचिव नियुक्त

फाइल फोटो

खास बातें

  • 35 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
  • सचिव और अतिरिक्त सचिवों की नियुक्ति
  • डीओपीटी ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली:

नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल के तहत 35 आईएएस अधिकारियों कोकेंद्र सरकारके विभिन्न विभागों में सचिवों एवं अतिरिक्त सचिवों के तौर पर नियुक्त किया गया है. संयुक्त या अतिरिक्त सचिवों के तौर पर कार्यरत इनमें से अधिकतर अधिकारियों की या तो उसी विभाग में पदोन्नति की गई या उन्हें नए मंत्रालय में भेजा गया. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आज जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान कैडर के 1985 के बैच की आईएएस अधिकारी ऊषा शर्मा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : भारत में पुरुष नसबंदी नहीं कराना चाहते हैं : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा

वह इस समय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुख्य सतर्कता अधिकारी मनोज कुमार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का कार्यभार संभालेंगे. वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव आलोक वर्धन चतुर्वेदी को विदेश व्यापार का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. अली रजा रिजवी को राष्ट्रीय खनिक विकास निगम का सीएमडी नामित किया गया है. वह इस समय वाणिज्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं.

यह भी पढ़ें :  NRI को वोट का अधिकार देने के लिए कानून में बदलाव को तैयार : केंद्र सरकार

नरेंद्र नाथ सिन्हा को राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. सिन्हा इस समय अपने कैडर राज्य झारखंड में सेवाएं दे रहे हैं. गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी राज कुमार कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नए महानिदेशक होंगे. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की संयुक्त सचिव रवनीत कौर को भारत पर्यटन विकास निगम का सीएमडी नियुक्त किया गया है.

( इनपुट भाषा से )

-------------------वीडियो--------------------

 

गौरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा से केंद्र सरकार ने किया किनारा
 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com