जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर बस हादसा, तीन लोगों की मौत

कई छात्रों सहित सभी 19 अन्य घायलों को पहले तो एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें  विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर बस हादसा, तीन लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • मरने वाले तीन लोगों में दो छात्र शामिल है
  • मृतकों की पहचान प्रेम, जानू और महक (21) के रूप में हुई
  • घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
जम्मू:

सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक यात्री बस के पलट जाने से दो छात्रों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में  19 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मिनी बस सीमावर्ती गांव चेकवाल से सांबा की ओर आ रही थी. मृतकों की पहचान प्रेम (45), जानू (17) और महक (21) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बारिश से हालात खराब, यात्री बस नाले में पलटी, 17 लोग बचाए गए

अस्पताल में चल रहा इलाज
कई छात्रों सहित सभी 19 अन्य घायलों को पहले तो एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें  विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल मंगोत्रा ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सबसे पहले स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. घायलों का कहना है कि चालक वाहन लापरवाही से चला रहा था.

यह भी पढ़ें : बिहार के मधुबनी में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 30 से अधिक शव बरामद

VIDEO: मध्य प्रदेश में यात्री बस नाले में पलटी, 17 लोग बचाए गए




जांच शुरू
प्रवक्ता ने कहा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि हादसा तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण हुआ. हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने तीन शव बरामद किए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com