यह ख़बर 08 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोलकाता में लेफ्ट और तृणमूल नेताओं में झड़प, सीएम पहुंची कार्यालय

खास बातें

  • कोलकाता में लेफ्ट और तृणमूल नेताओं के बीच फिर से झड़प हुई है। सीपीएम के कार्यकर्ता अपने नेता और पूर्व मंत्री रज्जाक मुल्ला पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
कोलकाता:

कोलकाता में लेफ्ट और तृणमूल नेताओं के बीच फिर से झड़प हुई है। सीपीएम के कार्यकर्ता अपने नेता और पूर्व मंत्री रज्जाक मुल्ला पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

आरोप टीएमसी के नेता अराबुल रहमान पर है। हालात तब खराब हो गए जब दक्षिण 24 परगना से रैली में हिस्सा लेने आ रहे सीपीएम कार्यकर्ताओं की बसों पर फायरिंग की गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ममता बनर्जी बीमार होने के बावजूद मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गईं।