By Poll Election Results 2019 LIVE Updates: सिक्किम में भारतीय जनता पार्टी ने मार्टम-रमटेक (बीएल) विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत

उपचुनाव 2019: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 47.05 प्रतिशत वोट पड़े. केरल में भारी बारिश के बीच पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है.

By Poll Election Results 2019 LIVE Updates: सिक्किम में भारतीय जनता पार्टी ने मार्टम-रमटेक (बीएल) विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत

विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट्स 2019: देशभर की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव

हरियाणा और महाराष्‍ट्र में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणनना के साथ ही देशभर की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर 21 अक्‍टूबर को ही वोट डाले गए थे जिसमें करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 47.05 प्रतिशत वोट पड़े. केरल में भारी बारिश के बीच पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में खोंसा पश्चिम सीट (90 प्रतिशत) पर सबसे अधिक मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित चित्रकोट (74 प्रतिशत), तेलंगाना के हुजुरनगर (84 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के झाबुआ (62 प्रतिशत) और मेघालय के शेल्ला (84.56 फीसदी) में मतदान हुआ. इन राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ. असम में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 75.69 प्रतिशत वोट पड़े. बिहार उपचुनाव में यह आंकड़ा 49.50 प्रतिशत रहा जहां पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अन्य उत्तरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में पच्छाद और धर्मशाला सीटों पर औसत 70 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब में चार विधानसभा सीटों-फगवाड़ा (आरक्षित), जलालाबाद, दाख और मुकेरियां में हुए उपचुनाव में 66.50 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ. गुजरात में छह विधानसभा सीटों पर औसतन 51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. तमिलनाडु में विक्रवांदी और नांगुनेरी विधानसभा सीटों पर क्रमश: 84.36 प्रतिशत और 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ. पुडुचेरी में कामराज नगर में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. पूर्वोत्तर राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

By Poll Election Results 2019 Live Updates Here:

Oct 24, 2019 11:43 (IST)
सिक्किम विधानसभा उपचुनाव: भारतीय जनता पार्टी ने मार्टम-रमटेक (बीएल) विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.
Oct 24, 2019 10:44 (IST)
उपचुनाव रुझान बिहार: बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के दिनेश कुमार निषाद राजद के जफर आलम से 796 मतों से आगे.
Oct 24, 2019 10:29 (IST)
तेलंगाना में हुजूरनगर विधानसभा उप चुनाव के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ टीआरएस विपक्षी कांग्रेस से आगे चल रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण की मतगणना पूरी होने के बाद टीआरएस उम्मीदवार शानंपुडी सैदी रेड्डी अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की एन पद्मावती रेड्डी पर करीब 4,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.
Oct 24, 2019 10:21 (IST)
पंजाब विधानसभा उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा से 761 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Oct 24, 2019 10:21 (IST)
पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर आगे चल रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा क्रमश: दाखा और मुकेरियां सीट पर आगे चल रही हैं. 
Oct 24, 2019 10:19 (IST)
छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना बृहस्पतिवार को जारी है और कांग्रेस के राजमन बेंजाम अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप से 1900 मतों से आगे चल रहे हैं.
Oct 24, 2019 09:50 (IST)
महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए पहले चरण की गिनती में भाजपा प्रत्याशी उदयनराजे भोसले राकांपा प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से 1,089 मतों से पीछे चल रहे हैं.
Oct 24, 2019 09:32 (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम: रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तज़ीन फातिमा दूसरे दौर की मतगणना के बाद 6364 मतों से आगे चल रही हैं.